पढ़ाई में फोकस बढ़ाने के लिए पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्वास्तिक लगाएँ।

पढ़ाई में फोकस बढ़ाने के लिए पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्वास्तिक लगाएँ।

आजकल अधिकतर पेरेंट्स की एक अहम चिंता है कि उनके बच्चे सभी संसाधन और रिसोर्स होने के बावजूद पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं । 

बच्चे का मन पढ़ाई में क्यों नहीं लगता?

सब्जेक्ट में रुचि ना होना। 

थकान या पर्याप्त नींद नहीं ले पाना। 

फैमिली टेंशन,पेरेंट्स में होने वाले झड़गे,ईमोशनल प्रॉब्लम। 

न पढ़ने से उनकी क्लास परफॉर्मेंस पर इसका असर दिखता है। 

एग्जाम में कम मार्क्स आते हैं जिससे अन्य स्टूडेंट्स से वो पिछड़ने लगते हैं। 

क्लास में पीछे छूट जाने से उनके मन में नेगटिव विचार आने लगते हैं। 

आखिर इसकी वजह क्या है? क्या आपने कभी सोचा है क्या इसका वास्तु से कोई संबंध है ? जी हाँ शिक्षा, एक ऐसी इंस्टिट्यूट है जिसके लिए सब चीज़ें बच्चों को सपोर्ट ना करें तो वह अपने करियर में पीछे छूट सकते हैं और यदि वो ग़लत दिशा,स्थान पर बैठकर स्टडी कर रहे हैं तो भी इसका प्रभाव उनकी परफॉरमेंस पर पड़ता है। 

पर अब डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। क्योंकि महावास्तु रेमेडीज़ के पास इस बड़ी प्रॉब्लेम का एक आसान उपाय है-स्वास्तिक” (जिसका सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान है)। 

कैसे देखें पढ़ाई व वास्तु का आपसी संबंध ? 

  • घर में पढ़ाई का ज़ोन है पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) है। 
  • यदि इस दिशा (WSW) में इंबैलेंस (हरा या लाल रंग)  होगा तो बच्चा पढ़ाई नहीं कर पाएगा। 
  • यहाँ कंप्यूटर,खेल का सामान होगा तो पढ़ाई करते वक़्त चैटिंग या खेल कूद में ध्यान लगा रहेगा। 
  • टॉयलेट होगा तो बच्चे को पढ़ा हुआ याद नहीं रहेगा। 

वास्तुशास्त्री खुशदीप बंसल जी ने अपने शोध के अनुसार पढ़ाई को लेकर कुछ वास्तु उपाय बताएं हैं-

पढ़ाई के लिए महावास्तु उपाय:

  • सबसे पहले पढ़ाई के ज़ोन पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) को संतुलित करें ।
  • लाल या हरा रंग (WSW) किसी भी रूप में हो तो उसे हटा कर पीला या सफेद कर दें।  
  • किताबें, बुक स्पाइन की फोटो यहाँ लगाएँ या स्टडी टेबल रखें (WSW)। 
  • पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) में दीवार पर स्वास्तिक लगाएँ। 
  • साथ ही “स्वान” रेमेडी  को बच्चे की स्टडी टेबल पर या पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) में रखें। 

महावास्तु उपायों द्वारा पाए गए परिणाम: 

महावास्तु की इस रेमेडी को लगाने के कुछ ही समय बाद ही बच्चों की पढ़ाई में सुधार आने लगता है साथ ही उनको अधिक क्लियरिटी भी आने लगती है। आप भी चाहे तो इस रेमेडी का प्रयोग करके अपने बच्चों की पढ़ाई और स्टडी में अव्वल आने में उनकी मदद कर सकते हैं। 

  1. सही दिशा जानने के लिए MahaVastu Remedies ऐप डाउनलोड करें। 
  2. यदि कोई संदेह हो तो नज़दीकी आचार्य से मिलकर निशुल्क योगदान लें। 

[ENGLISH VERSION]

Increase focus in studies and career, and place a swastika in the West-South-West direction.
 

Many parents today are concerned about their children's studies. They worry that their children are not paying attention to them despite having all the resources and facilities.

Why do children not want to study?

  • Lack of interest in the subject.
  • Fatigue or not getting proper sleep.
  • Family tension, emotional toll, or parental conflicts.

Not studying properly can affect class performance and influence exam marks, causing students to fall behind other students. This can harm the child’s psyche as it might lead to negative thoughts that can impact their overall well-being and performance.

What could be the reason for this? Have you ever wondered if this has anything to do with Vastu? Yes, Education is an important institution that should properly support children. If not, it can impact their careers. Besides that, if they are studying in the wrong direction or place, it can also affect their performance.

However, you do not have to worry, as MahaVastu Remedies offers a simple solution for your major problem—Swastik (which is significant in Sanatan Dharma).

What is the reason behind it? Have you ever considered the relationship between studies and Vastu? The Study zone in the house is the West-South-West (WSW). If there is any imbalance (green or red colour) in this zone, it can affect the child’s study. Similarly, children can get distracted by chatting or playing if there is a computer or play equipment here. In the case of a toilet in this place, the child will not remember what they have studied.

VastuShastri Kushdeep Bansal has suggested some Vastu remedies for “Study” according to his research: 

MahaVastu Remedies for Study:

  • It is essential to balance the West-South-West study zone (WSW).
  • Remove any form of red or green colour from the WSW zone and replace it with yellow and white.
  • Place books or a photo of book spines, or set up a study table in WSW.
  • Place a Swastik on the wall in the West-South-West (WSW).
  • Additionally, place the “Swan” remedy on the child’s study table or in the West-South-West (WSW) to remove the irrelevant thoughts. 

Results obtained from MahaVastu Remedies: 

Soon after implementing these MahaVastu remedies, significant improvement was seen in children's studies, and they gained more clarity. This remedy can help your children excel in their studies.

  1. To find the correct zone, download the MahaVastu Remedies App.
  2. If you have any doubts, visit a nearby Acharya for a free consultation.

Reading next

दूर अंदेशी नज़र, धन समृद्धि पाएँ, पश्चिम दिशा में उल्लू लगाएँ।
Control Unnecessary Expenses to Save Money