Deepotsav'24 Letter for Factory

Deepotsav'24 Letter for Factory

[ENGLISH VERSION]

Implement effective MahaVastu Remedies for Money, Happiness, and Health at your Factory.

Effective MahaVastu Remedies suggestions for Prosperity and Growth.

Pooja Mahurat:From 06:30 PM to 7:00 PM.

Pooja Place: Facing towards the West in the South-East or West Direction.

Analysis of Pooja Mahurat:

  • There will be special benefits in the coming year for the expansion of factory plants, increase in product demand, reduction in breakdowns, and implementation of technical improvements and solutions in machines.
  • Rahu (giving results from Jupiter) and the Remedies for Venus will make the coming year more beneficial.

Effective MahaVastu Remedies* for Money, Happiness, and Health:

Remedies for Wealth

  1. Invoke Devta Soma to increase the demand for products in the market.

Remedies for Happiness

  1. Invoke Devta Pitra and Pushpadant for technical improvements and solutions in production and machinery.

Remedies for Health

  1. Invoke Devta Bhujag for production and reduction in breakdowns of machines.

*The provided effective MahaVastu Remedies are suitable for all individuals seeking Money, Happiness, and Health.

Note: 

  1. These are not general MahaVastu Remedies that are available on the website on regular days. 
  2. Do not use these MahaVastu Deepotsav Remedies as an ordinary MahaVastu remedy.
  3. These Remedies are made of special Bhasmas, Metals, and Precious Stones.
  4. Carefully read the provided rituals to apply MahaVastu Deepotsav Remedies.

Important points (Rituals) to consider for ensuring maximum benefits through effective MahaVastu Deepotsav ‘24 Remedies.

  1. First, clean your factory thoroughly by dusting and mopping.
  2. Donate or dispose of the items that haven’t been used for many years.
  3. Before starting the remedy it is important to thoroughly clean the factory.
  4. Check the following directions carefully:
    1. North-East: Remove red or yellow color and replace them with light blue or white.
    2. South-East: Remove blue or black colors and replace them with green or red.
    3. South-West: Remove red or green colors (including plants) and replace them with off-white or cream.
    4. West: Remove red or green color (including plants) and replace with off-white or creme color.
  5. Place the ordered Deepotsav special MahaVastu Remedies in your Pooja Sthan or temple between 5:00 PM and 8:30 PM on Dhanteras.
  6. During the Lakshmi Puja on 1st Nov, keep these MahaVastu Remedies in Pooja and place them in the specified directions after the Puja.

Note: To place the Devats in the correct positions, Kindly seek Yogdaan from a nearby MahaVastu expert.

MahaVastu wishes you and your family a Happy and Prosperous Deepotsav ’24.

[HINDI VERSION]

धन, सुख एवं सेहत के लिए फैक्ट्री में करें प्रभावी महावास्तु उपाय। 

संपन्नता एवं समृद्धि के लिए आवश्यक प्रभावी महावास्तु उपाय एवं सुझाव। 

पूजन समय: सायं 06:30 बजे से 07:00 बजे तक। 

पूजन स्थान:  दक्षिण-पूर्व या पश्चिम दिशा में, पश्चिम की तरफ़ मुख करके बैठें । 

पूजन समय मुहूर्त विश्लेषण : 

  • फैक्ट्री प्लांट की एक्सपेंशन, प्रोडक्ट की बाज़ार में डिमांड बढ़ाने, मशीनरी में तकनीकी सुधार एवं समाधान हेतु टूट-फूट कम करने के लिए आने वाले वर्ष में विशेष लाभ मिलेगा।
  • राहु (जो गुरु का परिणाम दे रहा है) और शुक्र ग्रह के उपायों से आने वाला वर्ष लाभकारी रहेगा।

धन, सुख, सेहत के लिए करें प्रभावी महावास्तु उपाय * 

धन संबंधी उपाय 

  1. प्रोडक्ट की बाज़ार में डिमांड बढ़ाने के लिए  सोम देवता  को जागृत करें । 

सुख संबंधी उपाय 

  1. प्रोडक्शन, मशीनरी में तकनीकी सुधार एवं समाधान के लिए  पितृ और पुष्पदंत देवता  को जागृत करें । 

सेहत संबंधी उपाय 

  1. प्रोडक्ट, मशीनरी की टूट-फूट कम करने के लिए  भुजग देवता  को जागृत करें। 

* दिए गए प्रभावी महावास्तु उपाय धन, सुख, सेहत की कामना करने वाले सभी सुधिजनों द्वारा करने योग्य हैं। 

नोट:

  1. यह आम दिनों में वेबसाइट पर उपलब्ध सामान्य महावास्तु उपाय नहीं है ।
  2. दीपावली पर किए गए इन विशेष महावास्तु उपायों को साधारण महावास्तु उपायों की तरह प्रयोग न करें। 
  3. इन उपायों में विशेष प्रकार की भस्म, धातु व क़ीमती पत्थरों का प्रयोग किया गया है। 
  4. दी गई विधि को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही प्रभावी महावास्तु उपाय करें। 

महालक्ष्मी की कृपा हेतु धन, सुख एवं सेहत के लिए ऐसे करें महावास्तु उपाय:

  1. सबसे पहले अपनी फैक्ट्री को झाड़ पोंछकर साफ़ कर लें ।
  2. ऐसा समान जो कई वर्षों से प्रयोग नहीं किया है उसको या तो दान कर दें या कबाड़ी को उठवा दें। 
  3. उपचारों को करने से पहले साफ़ सफ़ाई ज़रूर कर लें। 
  4. निम्नलिखित दिशाओं का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें:

उत्तर-पूर्व - लाल व पीला रंग हटा कर हल्का नीला या सफ़ेद करें।

दक्षिण-पूर्व - नीला व काला रंग हटा कर हरा या लाल रंग करें।

दक्षिण-पश्चिम -लाल व हरा रंग (पौधे भी) हटा कर ऑफ-वाइट या क्रीम करें।

पश्चिम-  लाल व हरा रंग (पौधे भी) हटा कर ऑफ-वाइट या क्रीम करें।

  1. लक्ष्मी पूजन के समय महावास्तु उपचारों को पूजा में रखें और पूजा के बाद बताई गई दिशाओं में उपचार करें । 
  2. लक्ष्मी पूजन के समय महावास्तु उपचारों को पूजा में रखें। पूजा के बाद दस दिन के भीतर बताई गई दिशाओं में गड़वां दें। 

नोट : देवताओं को सही स्थान पर लगाने के लिए अपने नज़दीकी महावास्तु आचार्य से योगदान ज़रूर लें। 

महावास्तु परिवार की ओर से आपको दीपोत्सव’24 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

फैक्ट्री पर करें महावास्तु, 
धन, सुख, सेहत तथास्तु। 

Reading next

The Journey towards the self-excellence
Deepotsav'24 Letter for Office