Nandi for Business Safety and Stability

Nandi for Business Safety and Stability

Do all your business deals get stuck? Is your business only incurring losses with no stability? Are you facing continuous losses in the stock market as well? If you are dealing with such a business problem, it is important to think a little as huge losses in the business can prove to be a big risk for you.

If you are facing any of these business problems, don’t worry. VastuShastri Khushdeep Bansal ji has suggested MahaVastu remedy of Nandi Bull to overcome the financial issues.

Yes, the Nandi Bull not only helps in attracting the customer for your business but also helps in winning their trust. It provides security and stability to your business. It will also strengthen the loyalty of your employees who are working in the private limited company.

The Nandi bull not only provides security to the business but also strengthens trust and loyalty of the customers and shareholders in the company who are dealing in the stock business. It also aids in increasing the customers in the office, win their trust and at the same time enhance the business relationships with the long-term business partners.

While placing the Nandi Bull, keep these points in mind:

To gain all the benefits, place the Nandi Bull in the South-West direction along the  Western wall.

  1. To determine the correct direction, download the MahaVastu Remedies App.
  2. If you have any doubts, visit a nearby Acharya for a free consultation.
  3. Contact our helpline number to Get Expert Advice.

[HINDI VERSION]

नंदी बिजनेस को सुरक्षा और स्टेबिलिटी दिलाए

क्या हर बार बिजनेस डील कामयाब नहीं हो पाती है? व्यापार में सिर्फ घाटा होता है और कोई स्टेबिलिटी नहीं है? शेयर मार्किट में लॉस होता है? यदि ऐसा लगातार हो रहा है तो आपको थोड़ा सोचने की ज़रूरत है क्योंकि व्यापार में इतना घाटा आपके लिए एक बड़ा रिस्क साबित हो सकता है। 

तो यदि इसमें से किसी भी एक व्यापारिक समस्या का आप सामना कर रहें हैं तो परेशान ना हो क्योंकि वास्तुशास्त्री खुशदीप बंसल जी ने अपने शोध के अनुसार इन फाइनेंशियल नुकसान से उभरने के लिए महावास्तु रेमेडी नंदी बुल का सुझाव दिया है। 

जी हाँ, नंदी बुल आपके व्यापार में कस्टमर के आगमन को सुनिश्चित करने के साथ ही उनके विश्वास को जीतने में भी सहायक हैं, बिजनेस को सुरक्षा और स्टेबिलिटी देता है। वहीं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले एम्प्लोयी में कंपनी के प्रति वफादारी को मज़बूत करता है। 

नंदी बैल,जहाँ एक ओर बिजनेस को सिक्योरिटी देता है वहीं यह ऐसे बिजनेस संस्थानों में जहां पर शेयर बिजनेस होता है, वहां कस्टमर व शेयर होल्डर्स में कंपनी के प्रति विश्वास एवं वफादारी को मज़बूत करने का काम करता है,ऑफिस में कस्टमर को बढ़ाने एवं उनके विश्वास को जिताने में हेल्प और सिक्योरिटी के साथ-साथ व्यापार में भरोसा व लंबे समय तक साथ निभाने वाले बिजनेसमैन से रिश्ते एवं बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है। 

नंदी बैल रखते समय किन बातों का रखें ध्यान:

यह सभी लाभ पाने के लिए  दक्षिण-पश्चिम  दिशा में पश्चिमी दीवार के साथ नंदी बैल को रखें। |
  1. सही दिशा जानने के लिए MahaVastu Remedies ऐप डाउनलोड करें। 
  2. यदि कोई संदेह हो तो नज़दीकी आचार्य से मिलकर नि:शुल्क योगदान लें। 
  3. हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर एक्सपर्ट की सलाह लें। 

Reading next

Control Unnecessary Expenses to Save Money